प्रचार और विपणन
  •  पोस्‍टर, ब्रोशर, बैनर आदि का मुद्रण और विज्ञापन (प्रिंट के साथ-साथ इलेक्‍ट्रानिक) जारी करने से संबंधित सभी मामले
  • कार्यक्रम आयोजित करने से संबंधित सभी मामले
  • सूचना प्रौद्योगिकी के उन्‍नयन से संबंधित सभी मामले

 

प्रचार सूचना सामग्री

पर्यटन मंत्रालय अपनी मार्केटिंग/प्रचार गतिविधियों के भाग के रूप में विभिन्‍न विषयों पर ब्रोशर, लीफलेट, मानचित्र, फिल्‍म, सीडी आदि जारी करता है । नीचे दिए गए प्रत्‍येक शीर्षक में पूरे भारत के आधार पर थीम के ब्‍यौरे दिए गए हैं जोकि संबंधित उत्‍पादों की उपलब्‍धता पर आधारित होते हैं । गंतव्‍य फोल्‍डरों के मामले में लीफलेट/फोल्‍डर/ब्रोशर स्‍थान या गंतव्‍य के बारे में जानकारी देता है जिसमें वहां उपलब्‍ध सुविधाओं के विभिन्‍न पहलूओं, स्‍थान के आसपास सैर सपाटा, महत्‍वपूर्ण टेलीफोन नम्‍बर और भारत पर्यटन अधिकारियों का संपर्क प्‍वाइंट दिया हुआ है । इसी प्रकार, फिल्‍में देश के सभी गंतव्‍यों को कवर करते हुए समग्र रूप से विषय को प्रस्‍तुत करती है ।