विदेश विपणन

विदेश स्‍थित कार्यालयों का मार्केटिंग उद्देश्‍य

पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार अपने विदेश स्‍थित 14 कार्यालयों के द्वारा पर्यटन सृजन बाजारों में पसन्‍दीदा पर्यटन गंतव्‍य के रूप में भारत को स्‍थान दिलाने, विभिन्‍न गंतव्‍यों से सामना की जा रही प्रतिस्‍पर्धा की तुलना में विभिन्‍न भारतीय पर्यटन उत्‍पादों का संवर्धन करने और वैश्‍विक पर्यटन बाजार में भारत के हिस्‍से को बढ़ाने का प्रयास करता है ।

उपरोक्‍त उद्देश्‍यों को यात्रा व्‍यवसाय, राज्‍य सरकारों और भारतीय मिशनों के सहयोग से सिनर्जी अभियान और एकीकृत मार्केटिंग एवं संवर्धनात्‍मक कार्यनीति के द्वारा पूरा किया जाता है । विदेशों में संवर्धनात्‍मक प्रयासों के विशिष्‍ट घटकों में प्रिंट एवं इलेक्‍ट्रानिक मीडिया में विज्ञापन, मेलों एवं प्रदर्शनियों में भागीदारी, सेमिनार, कार्यशालाएं, रोड शो और भारतीय इवनिंग्‍स का आयोजन, ब्रोशर और कोलेटरल की छपाई, ट्रैवल एजेंट/टूर आपरेटरों के साथ ब्रोशर सहायता/संयुक्‍त विज्ञापन, आतिथ्‍य कार्यक्रम के तहत देश की यात्रा करने के लिए मीडिया और यात्रा व्‍यवसाय को आमंत्रित करना शामिल है ।

अतुल्‍य भारत अंतर्राष्‍ट्रीय अभियान

पर्यटन मंत्रालय ने यूरोप और अमेरिका क्षेत्र हेतु अपना अंतर्राष्‍ट्रीय टीवी अभियान (2009-10 जो 2010-11 तक विस्‍तारित किया गया) शुरू किया, इसको वर्ष 2010-11 की प्रथम छमाही में पूरा किया गया ।

दिसम्‍बर 2010 में, मंत्रालय ने अथवा अंतर्राष्‍ट्रीय टीवी अभियान 2010-11 – यूरोप शुरू किया । अखिल क्षेत्रीय पहुंच वाले प्रमुख टीवी चैनल मंत्रालय के मीडिया प्‍लान के भाग हैं ।

अंतर्राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार

  • पाटा ग्रैंड अवार्ड 2010: विरासत श्रेणी – ग्रामीण पर्यटन परियोजना –होडका ग्राम की केस स्‍टडी
  • पाटा गोल्‍ड अवार्ड 2010: मार्केटिंग – मुख्‍य सरकारी गंतव्‍य – इको पर्यटन मार्केटिंग अभियान
  • पाटा गोल्‍ड अवार्ड 2010: मार्केटिंग मीडिया – ट्रैवल विज्ञापन प्रिंट मीडिया – महात्‍मा गांधी क्रिएटिव
  • भारत को कोनडे नास्‍ट रिडर्स ट्रैवल अवार्ड 2010 में 7वां सर्व श्रेष्‍ठ गंतव्‍य के रूप में चुना   गया ।
  • वर्ल्‍ड लिडिंग डेस्‍टिनेशन मार्केटिंग अभियान 2010 हेतु वर्ल्‍ड ट्रैवल अवार्ड 2010

एशियान गिल्‍ड अवार्ड 2010 – यूके में ब्रिटिश और रह रहे ब्रिटिश एशियाई लोगों के बीच भारत के बारे में जागरूकता पैदा करने में अतुल्‍य भारत अभियान द्वारा किया गया योगदान” को मान्‍यता देने हेतु

ग्‍लोबल ट्रैवर्ल्‍स अवार्ड 2010: भारत को ग्‍लोबल ट्रैवर्ल्‍स मैगजीन, यूएसए के पाठकों द्वारा सर्वश्रेष्‍ठ अंतर्राष्‍ट्रीय पर्यटन गंतव्‍य के रूप में चुना गया ।

यात्रा मेलों एवं प्रदर्शनियों में भागीदारी

विदेश स्‍थित भारत पर्यटन कार्यालयों ने देश के पर्यटन उत्‍पादों को प्रदर्शित एवं संवर्धित करने हेतु पूरे विश्‍व के महत्‍वपूर्ण पर्यटक सृजक बाजारों के साथ-साथ उभरते हुए एवं संभावित बाजारों में प्रमुख अंतर्राष्‍ट्रीय यात्रा मेलों एवं प्रदर्शनियों में भाग लिया । इसमें दुबई में अरेबियन ट्रैवल मार्ट (एटीएम), मकाउ में पाटा ट्रैवल मार्ट, शंघाई में वर्ल्‍ड एक्‍सपो 2010, शंघाई में चीन अंतर्राष्‍ट्रीय ट्रैवल मार्ट, सिंगापुर में आईटीबी –एशिया, लंदन में वर्ल्‍ड ट्रैवल मार्केट (डब्‍ल्‍यूटीएम), फ्रैंकफर्ट में आईमैक्‍स, मैड्रीड में एफआईटीयूआर और बर्लिन में आईटीबी शामिल है ।

भारत पर्यटन, बीजिंग को शंघाई में वर्ल्‍ड ट्रैवल फेयर में सर्वश्रेष्‍ठ पर्यटन संवर्धन अवार्ड का पुरस्‍कार दिया गया । भारत पर्यटन, टोक्‍यो को कोरिया वर्ल्‍ड ट्रैवल फेयर में सर्वश्रेष्‍ठ बूथ आपरेशन अवार्ड और दक्षिण कोरिया में बुसान अंतर्राष्‍ट्रीय पर्यटन मेले में सर्व श्रेष्‍ठ पर्यटन संवर्धन अवार्ड का पुरस्‍कार  मिला ।

विदेशों में संवर्धन हेतु संचालित की गई कुछ प्रमुख संवर्धनात्‍मक गतिविधियां

पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार ने भारत में प्रभावी रूप से पर्यटन के संवर्धन हेतु कई सवंर्धनात्‍मक पहलें संचालित की ।

संचालित की गई संवर्धनात्‍मक पहलों के भाग के रूप में यात्रा उद्योग के विभिन्‍न घटकों की भागीदारी के साथ विदेशों के महत्‍वपूर्ण पर्यटक सृजक बाजारों में रोड शो आयोजित किए गए ।

सितम्‍बर-अक्‍तूबर 2010 माह के दौरान भारतीय टूर ऑपरेटर संघ के साथ सहयोग से रोड शो सीआईएस देशों में आयोजित किए गए । यूएसए और कनाडा में मई 2010 में पाटा इंडिया चैप्‍टर के साथ सहयोग से रोड शो आयोजित किए गए । रोड शो में भारत पर प्रस्‍तुतीकरण शामिल था जिसके बाद संबंधित देशों में भारत एवं यात्रा व्‍यवसाय से व्‍यवसाय प्रतिनिधि मंडल के बीच वन-टू-वन बिजनेस बैठकें हुई । रोड शो के प्रतिनिधि मंडल की अगुवाई सचिव (पर्यटन) ने की ।

भारतपर्यटन टोरंटो ने वैनकूवर में वैनकूवर विंटर गेम्‍स 2010 और फरवरी से मार्च 2010 तक पैरालिम्‍पिक्‍स गेम्‍स 2010 के दौरान व्‍यापक तौर पर विज्ञापन एवं आउटडोर प्रचार किया ।

भारत पर्यटन पेरिस ने 13-17 अक्‍तूबर 2010 के दौरान सेंट ट्रोपेस, फ्रांस में हुए तीसरे फ्रांस – भारत बिजनेस कम गोल्‍फ टूर्नामेंट में भाग लिया एवं समर्थन किया । माननीय पर्यटन मंत्री की अगुवाई में संयुक्‍त सचिव (पर्यटन), क्षेत्रीय निदेशकभारत पर्यटन, फ्रेंकफर्ट के उच्‍च स्‍तरीय प्रतिनिधि मंडल ने कार्यक्रम में भाग लिया । माननीय पर्यटन मंत्री ने 14 अक्‍तूबर को फ्रांस – भारत बिजनेस कम गोल्‍फ टूर्नामेंट का उद्घाटन किया और गोल्‍फ पर्यटन के संवर्धन हेतु विभिन्‍न स्‍टेकहोल्‍डरों के साथ बैठक आयोजित हुई ।

भारत पर्यटन, दुबई ने रास अल खेईमाह में गोल्‍फ टूर्नामेंट आयोजित किया । भारत पर्यटन जोहांसबर्ग ने भारत की यात्रा करने वाले 12 लोगों के समूह और दक्षिण भारत की यात्रा करने वाली 16 महिलाओं के समूह के लिए भारत परिचय सेमिनार का आयोजन किया जिसमें खरीदार, होटल, आयुर्वेद और स्‍पा एवं महिलाओं के लिए सुरक्षित यात्रा के बारे में जानकारी दी गई ।

यात्रा से संबंधित शो एवं कार्यक्रमों का कलैण्‍डर (2012-2013)